केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और विधायक मिले रेलमंत्री से, लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द होगा दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव, क्षेत्रवासियों मे हर्ष
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जनपद के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के समक्ष जनता की मांग रखी। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के साथ केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर पत्र सौपा। रेल मंत्री ने जनता के हितो के दृष्टिगत शीघ्र ट्रेन के ठहराव के लिए निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। बता दें कि लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन नौतनवा विधानसभा का एक महत्वपूर्ण ट्रासिट पाइंट है। नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्रीय लोगो को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी। नौतनवा विधायक की मांग पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री की पहल से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील